छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक से बरामद हुआ शव

Journalist Mukesh Chandrakar

Journalist Mukesh Chandrakar: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकारिता जगत को हिला देने वाली घटना सामने आई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर, जो 1 जनवरी से लापता थे, का शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक से बरामद हुआ है। मुकेश ने हाल ही में ठेकेदार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ साजिश रची गई।

गायब होने के बाद से जारी थी खोज

मुकेश के लापता होने की सूचना उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बीजापुर थाने में दर्ज कराई थी। उनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीजापुर एसपी ने एक विशेष जांच टीम गठित की, जिसमें एएसपी युगलैंडन यार्क और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा समेत अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया।

ठेकेदार के भ्रष्टाचार का किया था खुलासा

मुकेश चंद्राकर ने हाल ही में मिरतुर इलाके में सड़क निर्माण के ठेकेदार की अनियमितताओं को उजागर किया था। उनकी रिपोर्टिंग के बाद संबंधित परियोजना की जांच शुरू की गई थी। उनके परिवार का आरोप है कि इस भ्रष्टाचार का खुलासा ही उनकी हत्या का कारण बना।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

पत्रकारों और समाज में आक्रोश

मुकेश की हत्या ने पत्रकार समुदाय और समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें –

Indian Railway: रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए बदल दिया अपना क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया, अब ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Gold Rate Today: सोने की कीमतों ने फिर खाई पलटी, घट गये दाम, जानिए लेटेस्ट भाव

जिलाध्यक्ष के मनोनयन का..नगर पालिका चुनावों के नतीजों पर पड़ेगा असर… क्या रिपीट हो सकते है ओमप्रकाश!.