
बिलासपुर। लग्जरी कारों में स्टंट और रील के जुनून में कानून को ताक पर रखने वाले रीलबाज युवकों के खिलाफ अब बिलासपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने न केवल महंगी गाड़ियां जब्त की हैं, बल्कि आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
नेशनल हाईवे पर रीलबाजी का ‘रोड शो’
मामला बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे का है, जहां हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो में देखा गया कि लग्जरी गाड़ियों में सवार अमीर घरों के युवक हाईवे को रील शूटिंग स्पॉट बना देते हैं। वे सड़कों पर गाड़ियां लाइन से खड़ी कर घंटों तक फोटोज, वीडियो और स्टंट करते रहे। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, लेकिन युवकों को जनता की परेशानी की कोई परवाह नहीं थी।
हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, पुलिस पर उठे सवाल
यह वीडियो जब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो आम लोगों में नाराजगी और हाईकोर्ट में चिंता दोनों देखने को मिली। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। इससे पहले पुलिस सिर्फ चालान काटकर खानापूर्ति कर रही थी, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे।
सीएसपी परिहार ने दी जानकारी, रीलबाजों पर FIR
प्रेस वार्ता में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि वेदांश शर्मा और उसके साथियों ने हाईवे पर यातायात बाधित करते हुए वीडियो शूट किया। उन्होंने कहा कि इन युवकों ने जानबूझकर हाईवे को बाधित कर आम जनता को परेशानी में डाला। इस मामले में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 126(2), 285, 3(5) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
गाड़ियां जब्त, गिरफ्तारी की तैयारी
पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी युवकों की गाड़ियां जब्त कर ली हैं और अब उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सीएसपी परिहार ने साफ किया कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।