Breaking Newsछत्तीसगढ़ Breaking : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की… रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले नये विकासखण्डों की सूची… देखिए आपका शहर किस जोन में है…. By Parasnath Singh - July 28, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विकासखंड/ब्लॉक/तहसील/शहरी क्षेत्रों में COVID-19 के सक्रिय प्रकरण की संख्या, प्रकरणों के दुगने होने की दर तथा सैंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर विकासखण्डों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया गया है।