Chhattisgarh: खेत में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग नहीं पहुंचा, ग्रामीणों ने ख़ुद किया रेस्क्यू

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की धर्म नगरी रतनपुर में एक खेत में विशालकाय मगरमच्छ नजर आने से गांव में हड़कंप मच गया। यह घटना तब और गंभीर हो गई जब वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई भी टीम मौके पर नहीं पहुंची। वन विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी और भय का माहौल है।

Random Image

मगरमच्छ को विक्रमां तालाब से निकलकर खेत में पहुंचते देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने वन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी, लेकिन समय पर सहायता न मिलने के कारण ग्रामीणों ने खुद ही इस मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और उसे पास के खूंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया।

रतनपुर के विक्रमां तालाब में पहले से ही बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं, जो अक्सर रिहायशी इलाकों की ओर निकल आते हैं। इससे ग्रामीणों के लिए जान का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस घटना ने वन विभाग की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की निष्क्रियता के कारण उनकी सुरक्षा खतरे में है। अगर मगरमच्छ समय पर पकड़ा नहीं जाता, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। विक्रमां तालाब और आसपास के क्षेत्रों में मगरमच्छों के बढ़ते आतंक से गांव वाले काफी चिंतित हैं।