Breaking Newsछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नही रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक नायक… क्षेत्र में शोक की लहर.. वर्तमान में बेटा है विधायक!.. By Parasnath Singh - May 29, 2021 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर..रायगढ़ से कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के पिता व पूर्व सिंचाई मंत्री रहे डॉक्टर शक्राजीत नायक का उपचार के दौरान रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया..डॉक्टर नायक लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे..उनके निधन से क्षेत्र के शोक की लहर दौड़ गई है..