रायगढ़. विशाखापटनम के कैमिकल फैक्ट्री के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पेपर मिल में गैस लीक होने से 07 मजदूर उसकी चपेट में आ गए. इनमें से तीन को गंभीर हालत में राजधानी रायपुर के अस्पताल में हादसे की दिन गुरुवार को ही इलाज के लिए लाया गया.
फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव के मामले में जानकारी छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप में फैक्ट्री मालिक और ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
रायगढ़ कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर मामले की पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी गई है. फैक्ट्री संचालक से मामले में पूछताछ भी की गई है. दोनों के खिलाफ पुसौर थाने में जुर्म दर्ज किया गया है.
रायगढ़ के पुसौर के तेतला में शक्ति पेपर मिल, जिसमें पेपर को रिसायकल करने का कार्य किया जाता है. लॉक डाउन के दौरान बंद इस मिल को फिर से चालू करने से पहले मजदूर रिसायकल चैम्बर की सफाई बीते 07 मई को कर रहे थे. इसी दौरान हानिकारक गैस के संपर्क में आने पर मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिस पर उन्हें इलाज के लिए रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.