
कोरबा. ओएनसी बार एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां बीती रात शराब के नशे में लड़के और लड़कियों का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ओएनसी बार में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. बहरहाल, पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों को समझाइश देकर शांत कराया. वही इस पूरे मामले में इन पंक्तियों के लिखे जाने तक किसी प्रकार की कार्यवाही पुलिस ने नहीं की है.
दरअसल कोरबा के ओएनसी बार में कल देर रात शराब के नशे में धुत लड़के और लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जिसके बाद मारपीट की घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की घटना हुई. इस घटनाक्रम का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उसमें शराब के नशे धुत लड़के और लड़की गंदी-गंदी गालियां देते नजर आ रहे है.
फिलहाल मारपीट की घटना क्यों हुई. इसका खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. जिसके चलते पुलिस ने लड़के और लड़की को छोड़ दिया है.