Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहली बजट आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया हैं। जिसमें हर योजनाओं के लिए बजट में अच्छा खासा रकम का प्रावधान किया गया हैं। विष्णुदेव साय सरकार चुनाव के दौरान किए वायदे मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए योजनाएं लागू बनाए हैं। तो आइए जानते हैं प्रमुख योजनाएं और उसमें बजट का प्रावधान कितना हैं-
1. कृषक उन्नति योजना –
कृषक उन्नति योजना के तहत् 10,000 करोड़ रुपये इससे 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। गत वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
2. प्रधानमंत्री आवास योजना –
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं। वर्ष 2023-24 द्वितीय अनुपूरक में 3,799 करोड़ रुपये।
3. महतारी वंदन योजना –
पूरे प्रदेश के महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत् प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान किया गया हैं।
4. जल जीवन मिशन –
ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
5. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना –
दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को गत वर्ष 7000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपये वार्षिक भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
6. हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3,952 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
7. 5 एचपी कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3,500 करोड़ रुपये रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
8. 3,400 करोड़ के लिए मुख्यमंत्री खड्याण _सहायता योजना रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
9. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
10. अमृत मिशन योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
11. केन्द्रीय प्रायोजित योजना “प्रधानमंत्री जनमन योजना ” में राज्यांश के रूप में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया हैं।
12. श्री राम लला दर्शन ( अयोध्या धाम) के लिए
35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
13. भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन योजना लागू की जाएगी।
14. छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(CIMS) क्रमशः प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और संभाग में स्थापित किए जाएंगे।
15. रायपुर-भिलाई के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) विकसित किया जाएगा।
16. छत्तीसगढ़ सेंटर आफ स्मार्ट गवर्नेंस का गठन।
17. छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन।
18. बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में इको-पर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र विकसित किए जाएंगे।
19. नए उद्योगों को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी।
20. ई-वाहनों को प्रोत्साहन , कुसुम योजना को अपनाने आदि के अलावा कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए जलवायु कार्य योजना तैयार की जाएगी।
21. राज्य की खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना प्राथमिकता दी जाएगी।