Chhattisgarh: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, साय सरकार रिपोर्ट कार्ड करेंगे पेश

BJP President JP Nadda’s visit to Chhattisgarh: रायपुर। सूबे में बीजेपी सरकार का एक साल 13 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस दौरान बीजेपी जनता के सामने राज्य सरकार की उपलब्धियां रखेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को रायपुर आएंगे और विष्णुदेव साय सरकार के काम काज को जनता के सामने रखेंगे। बीजेपी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। साय सरकार के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ साथ निकाय चुनाव पर भी नड्डा बीजेपी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक रायपुर में जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी के किए गए वादों के बारे में बताएंगे जिन्हें साय सरकार ने पूरा किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सुशासन के तौर पर काम कर रही है। एक साल में ही हमने बहुत काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के दौरान 1 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जाएगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि साय सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को रेखांकित करने के लिए रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। जिसे जेपी नड्डा पेश करेंगे। पार्टी संगठन और मंत्रियों से उनके विभागों द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है। रिपोर्ट कार्ड में सभी विभागों की उपलब्धियों और राज्य के विकास में उनकी भूमिका का जिक्र होगा।

छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर 2023 को बीजेपी की सरकार बनी थी। विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी। 13 दिसंबर 2024 को एक साल का कार्यकाल विष्णुदेव साय सरकार पूरा करने जा रही है। बीजेपी ने इस दौरान जनता के सामने अपने कार्य को रखने का फैसला किया है। इसलिए जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे हैं।

Video: CM की सभा में हुआ ड्रामा… सुरक्षा में हुई चूक.. मंच से देख रहे थे CM साय… आखिर थी किसकी गलती?

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, जानिए बर्थडे विश में क्या लिखा…

Surguja: विधायक की अगुवाई में 300 बच्चों का दल पहुँचा मैनपाट, दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के साथ आयोजित हुआ वनभोज