सारंगढ़/छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं। बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा से इस्तीफा देने वाले मनोज लहरे ने बसपा का दामन थाम लिया है। खबरों के अनुसार भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे मनोज लहरे ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है।
पिछले 15 सालों से टिकट के लिए कर रहे थे प्रयास
जानकारों की मानें तो मनोज लहरे बीते 15 सालों से इस क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकट लेने का प्रयास कर रहे थे। पर इस बात भी ऐसा न होने के कारण उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली है। टिकट न मिलने पर ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया था।
अब माना जा रहा है कि सारंगढ़ विधानसभा में बसपा टिकट में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। जिसके बाद अब मनोज लहरे को इस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। क्योंकि मजे की बात ये है कि इस क्षेत्र से बसपा ने पहले ही नारायण रत्नाकर को प्रत्याशी बना चुकी है।