रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की सभी 10 जोनों की टीमों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बने नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। चिंता का विषय यह है कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिन नियमों के पालन के लिए कहा जा रहा है, कुछ लोग उन्हीं नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की लोक स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता के माध्यम से कारगर रोकथाम राजधानी शहर रायपुर में करने के लोक स्वास्थ्य हितकारी अभियान को जोन कमिश्नरों की अगुवाई में कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेश के पालन में आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर लगातार जारी रखा।
सभी 10 जोनों में बिना मास्क लगाए बाजार एवं सड़क पर घूमते मिले 671 लोगों से कुल 55,180 रुपये जुर्माना वसूला। इसमें जोन 1 ने 69 लोगों से 5,200 रुपये, जोन 2 ने 110 लोगों से 10,840 रुपये, जोन 3 ने 78 लोगों से 4,800 रुपये, जोन 4 ने 73 लोगों से 6,350 रुपये, जोन 5 ने 116 लोगों से 9050 रुपये, जोन 6 ने 43 लोगों से 3,890 रुपये, ज़ोन 7 ने 79 लोगों से 5,250 रूपये, जोन 8 ने 35 लोगों से 3,500 रुपये, जोन 9 ने 28 लोगों से 2,500 रुपये एवं जोन 10 की टीम ने बिना मास्क लगाये मिले 40 लोगों से 3,800 रुपये का जुर्माना सभी सम्बंधित लोगों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला। यह लोक स्वास्थ्य हितकारी अभियान नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में निरंतर जारी रहेगा।