बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर में गुरुवार को ब्लैक फंगस के 3 नए मरीजों की पहचान हुई है। ये तीनों मरीज उसलापुर, पेंड्रा और कोतमा से हैं। इन तीनों मरीजों की नाक में फंगस पहुंच गया है। गुरूवार को सिम्स से दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बिलासपुर में अब तक 28 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें अधिकतर मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचे हैं। इनमें से कुछ का सिम्स में ऑपरेशन चल रहा है। वहीं ज्यादा गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है। वर्तमान में 2 गंभीर मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में हैं।
बिलासपुर सिम्स में अब तक भर्ती हुए मरीजों में बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरीज शामिल हैं। इनमें से कई मरीजों को गंभीर स्थिति में सिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। हालांकि इस दौरान 10 ज्यादा गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य मरीजों का डॉक्टर सिम्स में ही ऑपरेशन कर रहे हैं। वर्तमान में 2 गंभीर मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया जारी है। जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया जाना है। इसके अलावा अब तक दो मरीजों का सफल ऑपरेशन कर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।