
दुर्ग-भिलाई. जिले में एक 21 वर्षीय युवती सिर्फ इस बात पर नाराज होकर फांसी के फंदे पर झूल गई, क्योंकि बड़ी बहन ने उसे डांट दिया था. खुदकुशी के बाद से बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मर्ग कायम व शव को पीएम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घासीदास नगर जामुल निवासी जानकी विश्वकर्मा (21 वर्ष) 12वीं में पढ़ाई कर रही है. उसके माता पिता दोनों का निधन हो गया है. बड़ी बहन ने ही जानकी का पालन पोषण और सारी जिम्मेदारी निभाई. दोनों बहनें एक साथ रहती थीं. दोनों के बीच काफी प्यार था. सोमवार शाम को जानकी की बड़ी बहन काम से घर लौटी थी. अचानक ही दोनों बहनों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद बड़ी बहन ने जानकी को डांट दिया. डांट खाकर जानकी वहां से उठकर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई. कुछ देर बाद बड़ी बहन ने उसे आवाज लगाई तो जानकारी नहीं बोली. इससे बड़ी बहन ने खिड़की से झांक कर देखा तो जानकी फांसी पर लटकी हुई थी.
मंगलवार को पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा. अब पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर युवती ने आत्महत्या क्यों की? दो बहनों के झगड़े में आखिर ऐसी क्या बाद हो गई कि छोटी बहन ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. क्या आत्महत्या के पीछे की वजह एक छोटा सा झगड़ा ही है या फिर और कुछ? इन सभी सवालों का पता करने के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जानकारी के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है.




