नहान खान के साथ शुरू हुआ सूर्यउपासना का महापर्व

खीर प्रसाद और घाट बंधान का अनुष्ठान आज , विभिन्न स्थानों पर छठ पर्व का होगा आयोजन

अम्बिकापुर

भगवान सूर्य की कठिन उपासना का महापर्व सूर्य षष्ठी ( छठ ) आज रविवार को नहान खान के अनुष्ठान के साथ भक्ति भाव से आरंभ हो गया । छठ पूजा को लेकर लोगों में उमंग , उल्लास व भक्ति का माहौल है। बाजारों में छठ पूजन की सामग्रीयां सज गइ्र्र है। खरीददारों श्रद्धालुओं की भीड़ बाजार मेे उमड़ रही है। छठ पर्व का यह आयोजन शहर के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा ।इस आयोजन को लेकर समितियां व्यवस्था बनाने सक्रिय रूप से जुटी हुई है। नहान खान के एक दिन पहले शनिवार को अधिकारियों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया ।एसडीएम एसके सिंह , सीएसपी जितेन्द्र शुक्ला , नगर निगम आयुक्त डाॅ. एल के सिंगरौल , नगर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे । शहर के शंकरघाट सहित एक दर्जन से अधिक जगहांें पर इस महापर्व की व्यापक तैयारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि घाटों पर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। ब्रतियों के बैठने के लिए पंडाल लगाये जा रहे है। सभी छठ घाट पर होम गार्ड के प्रशिक्षित गोताखोर तैनात किये जायेंगे । पार्किग व्यवस्था घाट से पहले की जा रही है ताकि आवागमन प्रभावित न हो । नगर में छठ पर्व का सबसे बड़ा आयोजन शंकरघाट मेें होता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां हजारों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आज नहान खान के साथ बाजार में भीड़ बढ़ गई । बाजार में छठ पूजा के लिए उपयोग में आने वाले फल, गन्ना , डाली  और सूप आदि की खरीददारी करते हुए लोग दिखाइ्र दिये । कल 16 नवम्बर को खीर प्रसाद और घाट बंधान का अनुष्ठान होगा । 17नवम्बर को डूबते हुए सूर्य को अध्र्य दिया जायेगा । इसके बाद 18 नवम्बर को सूर्योदय के समय अध्र्य देकर इस महापर्व का समापन होगा । मान्यता के अनुसार सूर्य देव और छठी मईयां भाई – बहन है। छठ ब्रत नियम तथा निष्ठा से किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भक्ति भाव से किये गए इस व्रत द्वारा निःसंतान को संतान सुख प्राप्त होता है। धन्य धान की प्राप्ति के साथ जीवन सुखमय रहता है। उत्तरप्रदेश , बिहार , झारखण्ड़ का प्रमुख लोक पर्व सूर्य षष्ठी अब सरगुजा अंचल का भी आम उत्सव बन चुका है ।हर वर्ष छठ पर्व में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मैरीन ड्राइव में मशक्कत
नगर के सभी छठ घाट में पूरी तैयारियां कर ली गई है। परन्तु मैरीन ड्राइव तालाब में गदंगी के कारण काफी दिक्कत सामने आ रही है। निगम द्वारा कई दिनों से मशक्कत करने के बाद भी वहां जल कुम्भियों को नहीं हटाया जा सका है।  लगभग सौ मजदूर वहां सफाई के लिए लगाये गए है। अधिकारियों के अनुसार तालाब के दोनों हिस्सों में सफाई चल रही है ताकि घाट तैयार हो सके ।