थोक सब्जी मंडी की बदली गई जगह..अब बस स्टैंड में लगेंगी दुकानें.. एसडीएम ने जारी किया आदेश!..

अम्बिकापुर. शहर के थोक सब्जी मंडी को अब कंपनी बाजार से प्रतीक्षा बस स्टैंड में शिफ़्ट कर दिया गया है. दरअसल कोरोना वायरस से बचाव के लिए. एहतियातन यह शिफ्टिंग की गई है. एसडीएम के आदेश के बाद तहसीलदार, निगम, पुलिस की मौजूदगी में बुधवार सुबह 06 बजे से ही शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

दरअसल, कंपनी बाज़ार में बाहर जिलों और प्रदेशों के ट्रक सब्जियां लेकर आते हैं. जिसमें बाहरी ड्राइवर और लोगों का आना जाना होता है. जिसको देखते हुए. कंपनी बाजार के लोगों ने एसडीएम को शिकायत सौंपा था. की फुटकर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कंपनी बाजार में ही सब्जी विक्रय किये जाने से खरीददारों का जमावड़ा होता है.

जिससे सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय का पालन किया जाना संभव नहीं है. और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिसको देखते हुए. एसडीएम ने तत्काल जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए. कंपनी बाजार स्थित थोक सब्जी बाजार को नया प्रतीक्षा बस स्टैंड अम्बिकापुर में शिफ़्ट करने का आदेश जारी कर दिया है.

img 20200415 wa0006 1260340442480227009
img 20200415 wa0007 15276786912197098387
sdm notice ambikapur 1 1