बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर कामिनी राय का स्थानांतरण वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया है..और उनकी जगह बलरामपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर रुद्रमणी खेस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज पदस्थ किया गया है..इस आशय के आदेश आज मुख्यचिकित्सा अधिकारी ज्ञानेश चौबे ने कल जारी कर दी है..वही राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर असरिता कच्छप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में पदस्थ किया गया है..
विवादों में रहने वाली BMO का एक और कारनामा. महिला कर्मचारी के ऊपर फेंकी चाय
विवादों में रहने वाली BMO का एक और कारनामा. महिला कर्मचारी के ऊपर फेंकी चाय
बता दे कि 3 से 4 दिन पहले रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक महिला दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने डॉक्टर कामिनी राय पर गम्भीर आरोप लगाए थे..महिला दैनिक वेतन भोगी कर्मी महिला ने आरोप लगाया था कि उसके सिर पर अपने निवास में महिला डॉक्टर कामिनी राय ने गर्म चाय फेंक दी थी..जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था..और कलेक्टर संजीव कुमार झा से इस मामले की शिकायत की गई थी..और इस मामले पर एक बार फिर फ़टाफ़ट न्यूज डॉट कॉम की खबर असर हुआ है..
इसके अलावा इस मामले पर डॉक्टर कामिनी राय ने अपनी दलील देते हुए कहा था..टेबल पर रखी चाय गलती से उक्त महिला कर्मचारी की सिर पर गिर गया था..और जबरन उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे है..
बहरहाल इससे पहले भी जिले के सरकारी अस्पतालों में पदस्थ रही कामिनी राय पर अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगते रहे है.और ऐसे में उनकी दोबारा पदस्थापना वाड्रफनगर की गई है..जहाँ वे अपनी पदस्थापना के दौरान सुर्खियों में रह चुकी है..