CG Wether Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चमक गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग जारी की अलर्ट

रायपुर. CG Wether Update: छत्तीसगढ़ के राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों में भीषण गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला हैं। राजधानी रायपुर समेत सरगुजा और बस्तर संभाग के कई इलाके में शनिवार तड़के सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं पर हल्की बारिश भी हो रही हैं। सुबह होते ही आसमान में छाए बादल और हल्की बारिश के चलते लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बादलों की आवाजाही के चलते पृथ्वी की तापमान में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया हैं। और बताया जा रहा हैं कि, अभी दो दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई वृद्धि नहीं होगी। इसके बाद 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी मौसम खुशनुमा रहेगा और प्रदेश के कई इलाकों में बदल छाए रहेंगे। अगले दो दिनों के लिए प्रदेश में गरज-चमक के साथ आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और गरज के साथ बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, कांकेर, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई में अलग-अलग स्थानों पर गजर-चमक के साथ आंधी और बारिश आने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने यहां के लिए चेतावनी जारी की हैं।

इन्हें भी पढ़िए चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया पर हमला, माला पहनाने आए युवक ने जड़ा थप्पड़

Health Tips: क्या आप भी चाय-कॉफी के शौकीन हैं? ICMR ने दूध वाली चाय को बताया सबसे खतरनाक, जानिए फिर कौन सी चाय पीनी चाहिए?

Code of Conduct: आचार संहिता लागू होने के बाद से इस राज्य में 56 करोड़ की शराब और बेहिसाब नकदी जब्त

छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल दूल्हे को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, जानिए पूरी कहानी

Viral Video: चलती बाईक में अचानक लगी तेज आग, शख्स ने कूदकर बचाई जान, Video देख सहम जाएंगे आप