CG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: राज्य प्रशासनिक सेवा के 60 से अधिक अफसरों का तबादला, जिला CEO भी बदले गए; देखिए पूरी लिस्ट

CG Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में 60 से अधिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर और जॉइंट कलेक्टर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के पद बदले गए हैं।

इसके अलावा, कुछ जिलों के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को भी स्थानांतरित किया गया है। यह कदम नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले उठाया गया है, जिसे सरकार की एक रणनीतिक सर्जरी माना जा रहा है।

तबादले की पूरी सूची देखें-

screenshot 20250117 2108586418072150046059271
screenshot 20250117 2109374895534838686287889
screenshot 20250117 2110134831771545376078514

इसे भी पढ़ें –

तातापानी महोत्सव की गरिमा बढ़ाएंगी गरिमा… छत्तीसगढ़ी लोक गीतों से गूंज उठेगी तातापानी..

Balrampur: सुशासन की सरकार में..थानेदार पर लगा आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप… सड़क पर लेट गये नेता जी!.

IAS Success Story: बेटी की जिद, पिता का हौसला, और गांववालों का विरोध- फिर भी बनीं IAS अफसर