कोरिया। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे और जयघोष के बीच नामांकन दाखिल किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जीत का दावा किया।
भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल
31 जनवरी को कोरिया जिले के 10 में से 9 भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों ने बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा, बैकुंठपुर और सोनहत जनपद पंचायत के भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने जनपद मुख्यालय में भारी जनसमर्थन के बीच नामांकन किया।
नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब
भाजपा की नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। रैली में मुख्य रूप से उपस्थित बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े ने कहा, “भाजपा के सभी प्रत्याशी लोकप्रिय हैं और निश्चित रूप से चुनाव में जीत हासिल करेंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत, मोदी सरकार की गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार के विकास कार्यों के आधार पर पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी।”
रेणुका सिंह का विश्वास – “विकास योजनाओं से मिलेगी जीत”
रैली में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “हमारे सभी प्रत्याशी ईमानदार और कर्मठ छवि के हैं। मोदी सरकार की योजनाओं जैसे ‘महतारी वंदन’ योजना, किसानों को ऊंचे समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से हमें जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।”
युवा भाजपा अध्यक्ष का उत्साह – “हर अभियान पर हमारी जीत तय”
भाजपा कोरिया के युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनावी मैदान में डटा हुआ है। मोदी सरकार की विकास योजनाएं और प्रदेश में भाजपा सरकार का सुशासन हमारी जीत को सुनिश्चित करेगा।”
भाजपा चुनाव प्रभारी का दावा – “संगठन और नेतृत्व पर पूरा भरोसा”
भाजपा के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा, “हमारे प्रत्याशियों की स्वच्छ छवि, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी।”
चुनावी बिगुल बज चुका, भाजपा ने ठोकी जीत की ताल
भाजपा की नामांकन रैली से साफ हो गया कि पार्टी पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में जनता का निर्णय किस ओर जाता है।
इसे भी पढ़ें –
Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 8 नक्सली ढेर, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
iPhone 14 256GB को अब 11000 रुपये में खरीदने का मौका, अमेजन ने किया बड़ा Price Cut
IAS-IPS Transfer: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 53 IAS और 24 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर