CG – शिवरीनारायण मेले में खूनी खेल: मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, 11 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण मेले में घूमने आए एक युवक की मामूली विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात में 11 नाबालिगों समेत कुल 13 आरोपी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मेले में आपसी टकराव को लेकर विवाद हुआ, जो इतनी तेजी से बढ़ा कि नौबत हत्या तक पहुंच गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

मामूली टक्कर बनी मौत की वजह

मृतक दीपेश बर्मन (19) बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव का रहने वाला था। बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेले में घूमने आया था। इसी दौरान कुछ अन्य युवकों से टकराने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि 11 नाबालिग लड़कों और उनके साथ आए 2 युवकों ने दीपेश पर हमला कर दिया।

बेल्ट और चाकू से किया हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया,
“दीपेश बर्मन पर 11 नाबालिग लड़कों और 2 युवकों ने एक साथ हमला किया। पहले बेल्ट से पीटा गया, फिर चाकू से वार किया गया। गंभीर हालत में दीपेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने सभी 13 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस घटना ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी भीड़भाड़ वाले आयोजन में आखिर पुलिस की चौकसी क्यों नाकाफी साबित हुई? प्रशासन से अब कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

इसे भी पढ़ें –