सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पर्यटन स्थल कुमेली वॉटरफॉल के पास स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस और शराब पार्टी का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक तत्कालीन रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस मामले में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वन पाल शैलेश टीना लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा जिला वन मंडल अधिकारी (DFO) ने वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कर जांच कराने और FIR दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है।
दरअसल, यह पूरा मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था जब कुमेली क्षेत्र के वन विभाग रेस्ट हाउस के भीतर शराब पार्टी और बार बालाओं के अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया गया कि यह आयोजन रात के समय किया गया था। हालांकि वीडियो कुछ दिन पुराना है और इसके रिकॉर्ड होने की तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए इसे ठंड से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में न तो ठंड के कपड़े नजर आते हैं और न ही अलाव जैसी कोई व्यवस्था दिखाई देती है।
पुराना मामला होने के बावजूद इस वीडियो ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि सरकारी वन विभाग के रेस्ट हाउस में इस तरह के अशोभनीय आयोजन की अनुमति किसके आदेश पर दी गई। सरकारी संपत्ति का इस तरह दुरुपयोग कैसे हुआ और जिम्मेदार अधिकारी उस समय क्या कर रहे थे। अब वायरल वीडियो के आधार पर की गई कार्रवाई से यह साफ है कि विभाग मामले को दबाने के बजाय जांच के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
