CG Robbery: एनएच पर लिफ्ट के बहाने बाइक सवार को रोका, फिर बदमाशों ने सटा दिया कट्टा; दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप

CG Robbery: बदमाशों ने लिफ्ट लेने के बहाने बाइक सवार को रोका फिर उसपर कट्टा तान उसकी बाइक ले भागे। जिस अंदाज में बदमाशों ने इस घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया है। उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

CG Robbery

CG Robbery, National Highway 43, Surguja, Ambikapur, Chhattisgarh, Crime In Surguja, Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नेशनल हाईवे क्र-43 में ग्राम बमलाया एवं काराबेल के बीच दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक रॉबरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने लिफ्ट लेने के बहाने बाइक सवार को रोका फिर उसपर कट्टा तान उसकी बाइक ले भागे। जिस अंदाज में बदमाशों ने इस घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया है। उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

वहीं पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है। पीड़ित पक्ष ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।   

यह घटना नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम बमलाया के पास की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कुशीनगर यूपी के ग्राम सिसवादिगर निवासी शहाबू आ० नसीरुद्दीन खान (23 वर्ष) हाल मुकाम ग्राम डुमरभावना थाना सीतापुर बाइक क्र CG15DT5381 से नल जल योजना का काम देखने ग्राम डुमरभावना जा रहा था। इस बीच दिन के तीन बजे के लगभग वो जैसे ही बमलाया और काराबेल के बीच पहुँचा। उसे दो युवकों ने लिफ्ट के बहाने रुकवाया और उसमे से एक युवक ने उसके माथे पर कट्टा सटा दिया। जबकि दूसरा युवक उसके पेट मे कट्टा जैसी चीज सटाते हुए धमकाया की बाइक छोड़कर भाग जा नही तो गोली मार देंगे।

इस दौरान दोनों युवकों ने बाइक सवार युवक से मोबाईल और पैसे की भी मांग करने लगे। युवकों की धमकी के बाद डरा सहमा युवक जान के डर से बाइक उनके हवाले कर वहाँ से भाग निकला। इसके बाद दोनों अज्ञात युवक बाइक लेकर अम्बिकापुर की ओर निकल भागे। इस घटना के बाद बाइक सवार पीड़ित युवक ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आवागमन के लिहाज से काफी व्यस्त रहने वाला नेशनल हाईवे क्र-43 में दिनदहाड़े हुई बाइक रॉबरी की घटना से लोग दहशत में आ गए है।

वही इस घटना के बाद लोग पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने लगे है। लोगो का कहना है कि सीतापुर थाने की हालत काफी चरमरा गई है। जिसकी वजह से नगर समेत क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने लगे है। जिससे क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।अगर इस पर समय रहते लगाम नही लगाया गया। तो आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अज्ञात बदमाशों के धरपकड़ के लिए पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने अभियान शुरू कर दी है। इस संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि बाइक लूट की घटना हुई है। इस मामले की छानबीन में पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

(सीतापुर से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें-

Viral Video: “धरती संकट में है प्रभु”… ऑर्केस्ट्रा में हनुमान चालीसा पर नचाई गईं बार गर्ल्स, लोगों का ऐसा रहा रिएक्शन

Mukhyamantri Mahila Samman Yojna: महिलाओं के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, अप्लाई शुरू होने से लेकर पात्रता संबंधी सारी जानकारी यहां जानिए…!

Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल, जानिए मौसम विभाग का अपडेट