CG: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप और कार में आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर… तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गोटगवां के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप और कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर के प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) अपने दोस्त विनय यादव (21) के साथ कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। उसी समय बनारस की ओर जा रही टमाटर लदी पिकअप ने गोटगवां के पास रात करीब 11 बजे उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

घायलों और मृतकों की पहचान

1. प्रियांशु पटेल (24), निवासी वाड्रफनगर
2. दीपक पटेल (23), निवासी वाड्रफनगर
3. पुष्पेंद्र भाई पटेल (21), निवासी वाड्रफनगर

घायल

1. विनय यादव (21), निवासी बट‌ई
2. विक्रम सिंह बड़ा (42), पिकअप चालक, निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के तुरंत बाद वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।