CG: पूजा-अर्चना के साथ समिति में धान खरीदी का शुभारंभ, पहले दिन 40 क्विंटल धान की खरीद

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रतापगढ़ में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी सत्र का शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जनप्रतिनिधि, किसान और समिति के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रदेश सरकार ने 14 नवंबर से पूरे राज्य में धान खरीदी की शुरुआत करने की घोषणा की थी, जिसके तहत सीतापुर विकासखंड के सभी धान खरीदी केंद्रों में व्यापक तैयारियां की गई हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए खरीदी केंद्रों में प्रभारियों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।

प्रतापगढ़ के धान खरीदी केंद्र में विधिवत पूजा के बाद खरीदी प्रक्रिया शुरू की गई। पहले दिन ग्राम प्रतापगढ़ के किसान रामनिवास गुप्ता और धनुषधारी गुप्ता ने 100 बोरा धान की बिक्री की, जिसके तहत कुल 40 क्विंटल धान खरीदा गया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो आर डी चौहान, उपसरपंच गुतुरमा बृजेश गुप्ता, धान खरीदी केंद्र प्रभारी सुखसागर बघेल, नोडल अधिकारी जी एस नागवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।

सूर्य 16 नवंबर को करेंगे वृश्चिक में गोचर, बढ़ सकती हैं इन 4 राशियों की परेशानियां, रहें सावधान

बलरामपुर रेडक्रॉस सोसायटी, जिला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला, बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट