CG Double Murder Case: सूरजपुर डबल मर्डर केस में पुलिस जांच कहां तक पहुंची, एसएसपी ने बताया; पढ़िए पूरी खबर

Surajpur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पदस्थ तालिब शेख की पत्नी और उनकी बेटी की हत्या के मामले में मुख्य संदेही आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात बदमाश संदीप साहू को बलरामपुर-झारखंड बोर्डर से पकड़ा गया। दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद से कुलदीप साहू फरार चल रहा था। वहीं इस घटना और आरोपी को लेकर सूरजपुर जिले पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है।

एसएसपी एमआर आहिरे ने बताया कि मुख्य संदेही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। घटना के बाद से झारखंड-गढ़वा की ओर चला गया था। यहां से दो टीमें भेजी हुई थी, रेंज स्तरीय पुलिस भी शामिल थी। इस घटना में जितने लोगों के शामिल होने का आशंका था, पुलिस पूछताछ कर रही है। शोर्ट पीएम रिपोर्ट में यही पता चला है कि उन लोगों की हत्या हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वेजाइना स्लाइड स्वीप जब्त किया गया है। उसे केमिकल एनालिसिस के लिए भेजेंगे, उसके बाद रिपोर्ट आएगा तो इस बारे में कुछ कह सकते है।

आज आरोपी को कस्टडी में लिए है, पूछताछ के लिए 24 घंटे का टाइम लेंगे। इसके बाद न्यायालय में पेश करेंगे। जो इस केस में चाहे वो किसी भी स्तर का आदमी हो, या किसी के साथ उसका कनेक्शन जुड़ेगा। यदि इस केस में इन्वॉलमेंट है तो 100 प्रतिशत यकीन कर सकते है कि उसके खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई होगी। उसको जेल भेजेंगे।

क्या योगी के बुलडोजर स्टाइल में ही… डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप के घर को कर दिया जाएगा जमीदोज…

Surguja: आकाशीय बिजली का कहर, महिला की मौत.. पति समेत 4 लोग घायल!

Big Breaking: हेड कांस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या के बाद फरार कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू गिरफ्तार… कड़ी सुरक्षा में लाया जा रहा सूरजपुर..