
बलौदाबाजार..जिले के भाटापारा से बड़ी खबर निकलकर आ रही है..भाटापारा से कांग्रेस विधायक इन्द्र साव के पीएसओ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है..हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है..मौके पर एफएसल की टीम को बुलाया गया है..इसके साथ ही पुलिस ने मृतक पीएसओ के परिजनों को घटनाक्रम की सूचना दे दी है!..
जानकारी के मुताबिक पीएसओ डिगेश्वर गागड़ा विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में बीते 1 वर्ष से तैनात था..और विधायक निवास के पास ही किराये के मकान में निवासरत था..और किराये के मकान में ही पीएसओ गागड़ा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है..मौके पर पहुँची पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है!..
एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक घटनास्थल पर मैग्जीन के तीन राउंड खाली खोखे मिले है..और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है..पुलिस ने भाटापारा थाने में मार्ग कायम कर लिया है..और घटनाक्रम के सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है!..