CG – कोयला घोटाला मामला: आज हुई आरोपियों की पेशी, कल होगा चालान पेश

रायपुर..कोयला घोटाला को लेकर एक बड़ी खबर निकल आ रही है..कोयला घोटाला मामले को लेकर एसीबी कल विशेष कोर्ट में चालान पेश करने वाली है..इससे पहले विशेष कोर्ट में कोयला घोटाले में जेल में निरुद्ध समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, रानू साहू की पेशी हुई है!.

बता दे की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कोयला घोटाले के मामले में इन दिनों ईडी के बाद अब एसीबी जांच कर रही है..और कल एसीबी विशेष कोर्ट में चालान पेश करने जा रही है..चालान के माध्यम से आरोप पत्र,और मामले से जुड़े सभी तथ्य पेश किए जायेंगे!..

गौरतलब है की राज्य में कोयला घोटाले का मामला उन दिनों चर्चा में आया था, जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने प्रदेश में कोलवाशरी और खनिज साधन विभाग से जुड़े अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की थी..और ईडी ने इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री के कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया,तत्कालीन खनिज साधन विभाग के संचालक समीर विश्नोई, आई ए एस रानू साहू को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था..जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा एसीबी को दिया गया..एसीबी ने इस मामले एफ आई आर दर्ज किया..और नए सिरे से इस मामले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ शुरू की..पिछले दिनों एसीबी ने आई ए एस रानू साहू के भाई को भी उनके गृहग्राम पांडुका से गिरफ्तार किया था!.