ऐलान : मुख्यमंत्री ने कहा लालबत्ती को रायगढ मे ही समर्पित कर दिया जाएगा……

रायगढ
आलोक शुक्ला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्हीआईपी कल्चर को समाप्त किए के ऐलान के बाद अब भाजपा शासित प्रदेश मे भी लाल बत्ती का कनेक्शन कटने लगे है। यही वजह है कि छत्तीसगढ के रायगढ मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे पंहुचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बैठक ने कुछ अपने अंदाज मे लाल बत्ती को त्यागने का एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा लालबत्ती लोगो को अच्छी नहीं लगती,  आज से यंहा रायगढ़ में लालबत्ती को समर्पित कर दिया जायेगा । मुख्यमंत्री ने ये बात कार्यसमिति के पहले प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक मे जाते वक्त मीडिया कर्मियो के सवाल पर कही है।
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, सीएम रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय की मौजूदगी मे आज रायगढ मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरु हुई ।  इसके अलावा बैठक मे सरकार के तकरीबन सभी मंत्री और कार्य समिति के  सदस्य भी शामिल हुए है। जानकारी के मुताबिक हर तीन माह मे होने वाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे इस बार 2018 चुनाव के लिए रणनीति और कमायाबी पर विशेष चर्चा होनी है। दो दिवसीय इस बैठक मे बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती का लक्ष्य और अंतोदय के नारे के साथ 2018 के विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर मंथन होना है।

Random Image