सरपंच संघ ने जनपद CEO को हटाने जिला CEO से लगाई गुहार…
सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) सूरजपुर जिले के अंतर्गत प्रेमनगर क्षेत्र के सरपंच संघ द्वारा जिला पंचायत सीईओ को आवेदन लिख प्रेमनगर जनपद में वर्तमान में पदस्थ सीईओ नृपेंद्र सिंह के कार्यप्रणाली से असंतुष्ट क्षेत्र के सरपंचो ने उन्हें वहाँ से हटाने की मांग की है। सरपंच संघ ने अपने लिखित आवेदन में यह उल्लेखित किया है की…प्रेमनगर जनपद के सीईओ नृपेंद्र सिंह के द्वारा प्रत्येक निर्माण कार्य की राशि जारी करने हेतु हस्ताक्षर के एवज में 3 से 4 प्रतिशत राशि की मांग की जाती है। और उसके बिना काम नहीं करते हैं। पत्र में बताया गया है की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतो से राशि की इस कमीशन बाज़ी के विरोध में हम सभी सरपंचो से भी बहस हो चुकी है। साथ ही सरपंचो के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। और हम सभी ग्राम पंचायतो के सरपंच परेशांन हैं। तथा निर्माण कार्य कराने में परेशानी हो रही है। एवम् इनके द्वारा राशि मांगे जाने के विरोध में सरपंच संघ के द्वारा प्रस्ताव पारित भी किया जा चुका है। पंचायतो के अन्य योजनाओं की राशि आहरण में अनुमति एवम् प्रतिशत लिया जाता है। जिससे कार्य प्रभावित होता है,निर्माण कार्यों में गुणवत्ताविहिन कार्य होते हैं। लिहजा क्षेत्र के सरपंच संघ ने प्रेमनगर जनपद सीईओ को अन्य जगह स्थानांतरण करने की मांग की है।
आपको बतादें की पूर्व में भी भैयाथान सीईओ के पद पर रहते हुए इन पर फर्जी ओडीऍफ़ घोषित करने की रिपोर्ट देने के आरोप लग चुके है.. भैयाथान जनपद को ओडीऍफ़ का तमगा मिल चुका है और कल के ही समाचार में हमने बताया की किस तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष जब क्षेत्र में पहुचे तो वह आधे अधूरे शौचालयो को देख कर भड़क गए थे.. इसके अलावा भी पशु विभाग में रहते हुए इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर संभागायुक्त की कार्यवाही के शिकार भी हो चुके है.. और इस बार तो सरपंचो ने ही इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.. बहरहाल इस शिकायत पत्र को लेकर हमने जिला पंचायत सीईओ से संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है.. उम्मीद है की सरपंचो की शिकायत पर आगे जांच और कार्यवाही होगी..