सरगुजा जिला के भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।दरअसल केंद्रीय मंत्री मंड़ल में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व का मौका मिलने की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री ने व्यापक फेरबदल और विस्तार करते हुए पिछड़ा वर्ग, दलितों, जनजातीय समुदाय और महिलाओं के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया है। जिसको लेकर अम्बिकापुर के बीजेपी कार्यालय के सामने पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़ कर जश्न मनया
इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं छत्तीसगढ़ के पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने केंद्री मंत्रीमंडल में पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर प्रधान मंत्री को बधाई देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के भाजपा कार्यालय में पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया है।