
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (अम्बिकापुर-रायगढ़ मार्ग) पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने के कारण सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि NH-43 पर वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। ऐसे में ड्राइवरों की जरा सी लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।