भिलाई. देश समेत प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मी इस वक्त अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. और कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं. पर इसके बदले में उन्हें कई लोगों से दुर्व्यवहार देखने को मिल रहा है. कुछ स्वास्थ्यकर्मियों को लोग अपने घर में बना नहीं देना चाहते तो कुछ उनसे दूरी बना कर रखना चाहते हैं. ऐसा ही प्रदेश के भिलाई शहर में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फिर एक बार दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है.
यह मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर का है, जहां बाहर से आए मुस्लिम वर्ग के दो लोगों ने आईसोलेशन में रखे गए व्यक्ति की जांच करने पहुंची एएनएम महिला कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार किया वहीं पुलिस पेट्रोलिंग टीम से भी की बदसलूकी की गई. इस मामले में सीएमएचओ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखे जा चुके हैं, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई. जिसमें यूपी के गाजियाबाद का एक मामला बहुत उभरा था. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.