दंतेवाड़ा..जिले की एक मात्र विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान हो रहा है..नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के धमकी के बाद भी सुबह से मतदान केंद्रों में मतदाओं की भीड़ देखने को मिल रही है..वही इसी बीच आज सुबह मतदान कार्य मे लगे एक अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है..
दरअसल नक्सल प्रभावित कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी चंद्रप्रकाश ठाकुर सुबह बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई है..जिसके बाद मतदान केंद्र में हड़कम्प मच गया था.और तत्काल दूसरे पीठासीन अधिकारी को उनकी जगह पर नियुक्त किया गया है..
बता दे कि आज सुबह पीठासीन अधिकारी ठाकुर की तबियत बिगड़ने पर उन्हें कटेकल्याण उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था..जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..
जिला निर्वाचन अधिकारी टीपी वर्मा के मुताबिक चंद्रप्रकाश ठाकुर बड़े तुमानार के सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे..और वे गुमलनार के निवासी थे…