
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिलामुख्यालय में सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस जवानों, राजस्व अमले और वन विभाग की चलकदमी ने संकेत दे दिए थे..की आज अतिक्रमण हटाने की कवायद को अमलीजामा पहनाया जा सकता है..और हुआ भी वही..नगर पालिका बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 03 में एसडीएम आनंद राम नेताम के नेतृत्व में टीम पहुंची हुई थी..जहां 22 घरों को जमींदोज करने की कार्यवाही गई ..इसके साथ ग्रन्थालय के आसपास के हिस्से में वनभूमि पर हुए अतिक्रमण से वनभूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया..जानकारी के मुताबिक वन विभाग के दहेजवार बीट के कक्ष क्रमांक 33/92 पर भी अतिक्रमण की शिकायत वन विभाग के पास मौजूद थी,जहां 08 मकानों पर बुलडोजर चला…इधर अतिक्रमणकारियों की शरण स्थली के रूप में जिला कांग्रेस का भवन तब्दील होते नजर आया!.

बता दे कि बलरामपुर में भूमाफियाओं के बढ़ते तादाद के बाद कुछ समय से प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया था..प्रशासन शासकीय भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ था..और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आखिरकार सरकारी जमीन पर निर्मित अवैध मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला..
एसडीएम आनंद राम नेताम का कहना है..की अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की यह पहली बड़ी कार्यवाही है..और मुख्यालय में कई ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है..जहां आने वाले दिनों में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर सकता है!.
विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिलामुख्यालय में शासकीय भूमि पर पड़ोसी राज्य से लोगो को लाकर बसाने एक गिरोह सक्रिय है..जो भोले -भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐठ कर उन्हें जमीन बेच दिया करते है..और इस खेल में राजस्व अमले के कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत के भी प्रमाण है!..
बहरहाल मुख्यालय में अतिक्रमण के विरुद्ध हुई इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है..और अब प्रशासन को चाहिए की वह सरकारी जमीनों के बंदरबाट में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करे..ताकि आमजन इस गिरोह के झांसे में आने से बच सके!.