Breaking: मुख्य नगर पालिका व पर्यावरण अधिकारी की संयुक्त टीम ने जब शहर के इन दुकानों पर की बड़ी कार्यवाही… दुकानदारों में मचा हड़कंप..!

जांजगीर-चांपा. नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला क्षेत्रार्न्तगत मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का आज करवाई किया. सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती की कार्यवाही जिसमें मॉ प्राविजन स्टोर्स, महावीर किराना स्टोर्स, दीपक किराना स्टोर्स, मोहन दास किराना स्टोर्स कश्यप होटल, किशन लाल, पवन कुमार किराना स्टोर्स नैला कमल किराना स्टोर्स में प्लास्टिक जब्ती की कार्यवाही की गयी जिसमें कुल 02 किलो ग्राम प्लास्टिक जब्ती सहित 3000/- रूपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी। इस कार्यवाही में नगर पालिका के कर्मचारियों सहित पर्यावरण क्षेत्र अधिकारी ने शहर के सभी दुकानों की जांच कर कार्यवाही की है।