
जांजगीर-चांपा। अकलतरा विधानसभा से दो बार के विधायक एवं वर्तमान नवनिर्वाचित खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने सार्वजनिक रूप से बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए ऐलान किया है कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव अब नहीं लड़ेंगे. संगठन एवं कॉर्पोरेशन में अपना सेवा देंगे. यह घोषणा के बाद सौरभ सिंह के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं थोड़ी सी मायूसी जरूर है. लेकिन अब वे निर्णय ले चुके है.इसकी पीछे का कारण बताया जा रहा है वह 2024 विधानसभा चुनाव लंबे अंतर से हार गए थे जिसके चलते अब संगठन एवं कॉर्पोरेशन में अपना सेवा देना चाहते हैं।
पूर्व विधायक सौरभ सिंह को भी विश्वास नहीं रहा होगा बड़े अंतर से हारने के बाद भी पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देगी. हाल ही में उन्हें खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है.अब अध्यक्ष बनने के बाद सौरभ सिंह ने यह बड़ी घोषणा की है. आपको बता दे सौरभ सिंह ने पहली बार 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अकालतारा से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जुलाई 2013 में सौरभ ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दी। वह 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और 2014 में छोड़ दिया। बीजेपी ज्वाइन करके 2018 में उन्हें अकलतरा विधानसभा लड़ा और वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट से जीत हासिल कर विधायक बने. 2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दोबारा उन्हें अकलतरा विधानसभा से टिकट दिया लेकिन कांग्रेस के राघवेन्द्र सिंह ने उन्हें 20 हजार से ज्यादा बड़े वोटो से हार का सामना करना पड़ा।