Breaking : क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान शिक्षक को आया हार्ट अटैक.. हुई मौत

बलरामपुर. ज़िले के क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से एक शिक्षक की मौत हो गई है. मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लेन्जुआ का है. जहां बने क्वारंटाइन सेंटर में शिक्षक ड्यूटी कर रहा था.

Random Image

जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी शिक्षक का नाम सियाराम भगत है. जो बलरामपुर माध्यमिक शाला में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

ग़ौरतलब है कि लेन्जुआ में आंगनबाड़ी को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां शिक्षक की 08 बजे से 01 बजे तक ड्यूटी थी. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मर्च्युरी में पहुंचे हुए हैं. शिक्षक के परिजनों का इंतजार कर रहे हैं.

• Update…

मृत शिक्षक के परिजनों को RKC के तहत 50 हज़ार की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है. इस दौरान BEO जय गोविंद तिवारी, विनोद गुप्ता, सहायक संचालक (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन), खाद्य अधिकारी जीएस कामठे मौजूद रहे.