
जांजगीर-चांपा। 26 जुलाई को दरमियानी रात्रि में जांजगीर क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी जिसमें लगभग 6-7 हजार का सिक्का व नोट रहा होगा, जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर मंदिर के आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा गया। इसी क्रम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही आरोपी अतुल कश्यप को पकड़ा।
जिसको हिरासत में लेकर CSP कविता ठाकुर के नेतृत्व में पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको के साथ मिलकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी को चोरी करना जुर्म स्वीकार करना एवं चोरी रकम को आपस में बांटना तथा 27.07.2025 को हम चारों ट्रेन से घोघडधाम दर्शन करने गये। वहां पर उसी पैसों से खाना-पीना खाये बताने शेष रकम नोट एवं सिक्का कुल 487/रु को एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एवं उपयोग किए मोटर सायकल स्प्लेण्डर को बरामद किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं विधि संघर्षरत बालको को किशोर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर एवं प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आलोक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।