रायपुर. प्रदेश में लॉक डाउन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली गई. जिसमें कोरोना से बचाव के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई.
जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में मई महीने में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉक डाउन रखने की सलाह दी. भूपेश बघेल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति दे दी है. छत्तीसगढ़ में अब मई महिने में सभी शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहेगा. सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी उसके अलावा सभी दुकानें और सेवाएं बंद किए जाएंगे. कोविड-19 से बचाव हेतु राज्य सरकार का अहम निर्णय.