
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा सांसद एक बार फिर विवादों में नजर आ रही है. मामला सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति को लेकर है. बीजेपी के कार्यकर्ता इस नियुक्ति को लेकर विरोध जता रहे है.
पूरा मामला जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के प्रतिनिधि नियुक्ति को लेकर है. सांसद में अपने प्रतिनिधि के रूप में सक्ति एवं जांजगीर चांपा जिले में दो लोगो का नियुक्त किया है. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता अब इस बात को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं कि सांसद बीजेपी के कार्यकर्ताओं को छोड़कर आप पार्टी से कुछ दिन पहले आए व्यक्ति को सांसद प्रतिनिधि बना दिया हैं. अब इस बात की चर्चा धीरे-धीरे प्रदेश तक पहुंच गया हैं.और इसकी शिकायत संगठन के मंत्रियों से की जा रही है.
बीजेपी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि सांसद बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को छोड़कर दूसरे पार्टी से कुछ दिन पहले आए हुए लोगों को तवज्जो दे रही है. बीजेपी की कार्यकर्ताओं को तिरस्कार कर रही है. जबकि वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के समय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उनके प्रचार प्रसार में अपना तन,मन, धन सभी लगा दिए थे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जांजगीर चांपा जिले से सांसद प्रतिनिधि के रूप में आप पार्टी से आए अनुभव तिवारी को प्रतिनिधि बनाया गया है.जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में विरोध है.
कार्यकर्ता सांसद के विरोध में कई प्रकार के बात कर रहे हैं. अब सांसद का मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहा है.एक ओर यहां अपने पति के व्यवहार के कारण मीडिया के सुर्खियों में आए थे, अब अपने प्रतिनिधि नियुक्ति को लेकर फिर से एक बार चर्चा में है. सांसद पति के दुर्व्यवहार से मीडिया जगत तो रुष्ट है,अब बीजेपी के ही कार्यकर्ता उनके विरोध में नजर आ रहे हैं।