रायपुर. छतीसगढ़ में अब 1 जुलाई से सरकारी स्कूल नहीं खोले जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने इस संबंध में जानकारी दी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते यह निर्णय लिया गया है. केंद्र के गाइडलाइन को देख कर आगे इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. अभिभावक भी स्कूल ना खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है.
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह का कहना है कि स्कूल खोलने को लेकर तैयारी करनी होगी. ऐसी बहुत सी तैयारियां हैं जो इतनी जल्दी संभव नहीं हो सकती ऐसे बहुत से स्कूल है जिन्हें वर्तमान में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. किने खाली किया जाएगा स्कूल भी सेनेटाइज होंगे साथ ही हमें केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है इतना ही नहीं अभिभावकों का भी यही कहना है कि अभी स्कूल न खोले जाएं.