
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ गोगुंडा की पहाड़ियों में उपमपल्ली इलाके में हो रही है, जहां डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। सुरक्षाबलों को इस अभियान में अब तक बड़ी सफलता मिली है।
सुबह से जारी ऑपरेशन, सुरक्षाबलों का कड़ा प्रहार
मुठभेड़ आज सुबह से ही शुरू हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराने की पुष्टि हुई है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, साथ ही INSAS राइफल, SLR समेत कई अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं।
सुरक्षाबलों की सर्चिंग जारी, एसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी सुकमा एसपी खुद कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की टीमें लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही हैं, ताकि नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
सुकमा के इतिहास में अब तक की बड़ी सफलता
यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के लिए सुकमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है। डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है।
इसे भी पढ़ें –
RCB vs CSK: कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताई गलती, किस वजह से CSK ने गंवाया मैच
Samsung Galaxy S23 256GB की धड़ाम हुई कीमत, Flipkart दे रहा है 50,000 रुपये का डिस्काउंट