बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर ओरसा घाटी में बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि घायलों को वैकल्पिक संसाधनों के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव भी घटनास्थल के लिये रवाना हो गये है. छत्तीसगढ़ पुलिस पुलिस मौके पर मौजूद है.
बता दें कि, बलरामपुर थाना क्षेत्र के पिपरसोत से ग्रामीण बस में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये झारखंड जा रहे थे. इसी दौरान झारखंड के महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक बलरामपुर जिले के निवासी बताए जा रहे है. जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए है. घटना के बाद मची चीखपुकार सुनकर राहगीरों ने फौरी तौर पर मोर्चा सम्हाला और पुलिस को घटना की सूचना दी है.
घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर जिले की सामरी पुलिस, छत्तीसगढ़ और झारखंड के सरहदी इलाके ओरसा घाटी पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य जारी है.
स्कूल प्रबंधन की बढ़ सकती है मुश्किल
इस हादसे का सबसे अहम पहलू यह है कि एक राज्य से दूसरे राज्य जाने स्कूल बस नियमों को दरकिनार कर भेजा गया. जबकि स्कूल बस किराए पर भेजे जाने का प्रावधान ही नही है और इस हादसे के बाद निजी स्कूल प्रबंधन की परेशानी बढ़ सकती है.
