रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ रही है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ़्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट आदि खोलने के लिए एक निश्चित समय सीमा तय की गई है.
इसी क्रम में आज एम्स, रायपुर के 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं. इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं. इनके अतिरिक्त तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव हैं. इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है. सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है. आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है।