दंतेवाड़ा. बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. के कुशल मार्गदर्शन में AIG सीआरपीएफ डी.एन.लाल, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी किरन्दुल देवांश सिंह राठौर द्वारा जिले में चलाए जा रहे. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् आज 02 मई को थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुरगुम क्षेत्र में माओवादियों के आने की सूचना पर थाना अमरपुर, डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं 111/231 बटा. सीआरपीएफ अरनपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा माओवादियों के मलांगिर एरिया कमेटी मेडिकल टीम प्रभारी सुक्की उर्फ मासे माड़वी पिता माड़वी हड़मा उम्र 27 वर्ष निवासी को बुरगुम के जंगल पहाड़ी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
• गिरफ्तार महिला माओवादी निम्नलिखित घटनाओं में शामिल…
- दिनांक 28.07.2014 को थाना अरनुपर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुराम, नहाड़ी, ककाड़ी क्षेत्र में गस्त सचिंग पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
- दिनांक 19.08.2014 को थाना अमरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोन्दापारा पहाड़ी के पास आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी।
- दिनांक 17.08.2016 को थाना कुआकोण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिहाकोरता एवं कुन्ना के बीच हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी। जिसमें 04 माओवादी मारे गये।
छत्तीसगढ़ शासन की नई ईनाम पॉलिसी के तहत मेडिकल टीम प्रभारी के ऊपर 02 लाख रूपये का ईनाम घोषित है.