
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा अपने कार्यकाल में खूब सुर्खियों में रहे. खासकर DMF की राशि में बंदरबाट करने के आरोप लगे तब इसकी शिकायत सीएम हाउस से लेकर मंत्रालय तक हुई. अब जब प्रदेश सरकार ने थोक में प्रदेश के आईएएस अफसरो का स्थानांतरण किया है जिसमें जांजगीर चांपा के कलेक्टर आकाश छिकारा को मंत्रालय स्थानांतरण कर दिया गया।
जांजगीर चांपा जिले में जब कलेक्टर आकाश छिकारा का पदस्थापना हुआ था तब कई बड़ी-बड़ी बातें किए थे लेकिन ग्राउंड में उनका काम नहीं दिखाई दिया. पर्यटन एवं शिक्षा को लेकर नए प्रयोग करने की बात किए थे, लेकिन किसी में कोई खास प्रोग्रेस नजर नहीं आया. सबसे बड़ी बात जब जिले के DMF राशि का बंदरबाट का आरोप लगा, तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए. वही कई बार जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक से मनमुटाव होने की भी खबर आती रही. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि विधानसभा,लोकसभा,निकाय,एवं पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की ही रही. अब जब कलेक्टर आकाश छिकारा का स्थानांतरण मंत्रालय हो गया है तब जिले में कई प्रकार की चर्चा है. लोगो ने उनके रिश्तेदार को ठेकेदारी दिलाने से लेकर काम के बदले कमीशन लेने के भी आरोप लगाए. हालांकि सारे आरोपो के बाद मामले की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पाई. लेकिन इनकी शिकायत सीएम हाउस तक पहुंची थी।