रायपुर. राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ा फेरबदल किया गया है. वन विभाग के इस फेरबदल में 23 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें से अब जेआर नायक रायपुर सीसीएफ बनाए गए है. वहीं रायपुर के सीसीएफ बड़गैंया कांकेर भेजे गए हैं. इसके अलावा संजीता गुप्ता को अचानकमार टाइगर रिजर्व से वापिस बुला लिया गया है. पीसी पांडेय भी अब अरण्य भवन में पदस्थ रहेंगे. विवेक आचार्य लघु वनोपज संघ में पदस्थ होंगे. और एपीसीसीएफ एसएस बजाज को भी लघु वनोपज संघ में भेजा गया है. वन विभाग के इस फेरबदल की पूरी सूची निम्न है..