बलरामपुर.. होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के आदेशानुसार पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु..बीते दिनों जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था..वही मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक तलवार के साथ एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है..
दरअसल चौकी प्रभारी बरियो को मुखबिर से सूचना मिली थी..की ग्राम भेस्की के पटेलपारा में निर्मल लकड़ा नामक व्यक्ति तलवार लिए घूम रहा है..और वह किसी अप्रत्याशित घटना को अंजाम दे सकता है..जिसके बाद चौकी प्रभारी रूपेश नारंग ने अपने हमराह स्टॉप के साथ ग्राम भेस्की के पटेलपारा पहुँचकर तलवार समेत निर्मल लकड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..और तलवार को जप्त करते हुए आरोपी निर्मल लकड़ा के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है..
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा,प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी,अभिषेक दुबे..आरक्षक मिथलेश पाठक,रजनीकांत पंडा,संतोष ,काशीराम,मनबोध मरकाम शमिल थे..