बिलासपुर..छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आज अमित जोगी के जमानत याचिका पर सुनवाई हुई ..लगभग एक घण्टे से अधिक समय तक चली बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है..और कयाश लगाए जा रहे है..की किसी भी वक्त अमित जोगी की जमानत याचिका पर कोर्ट अपना फैसला दे सकती है..
दरअसल नागरिकता को लेकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने के मामले में पेंड्रा रोड उप जेल में निरुद्ध है..और लोवर कोर्ट व एडीजे कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद अमित जोगी ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी..जिस पर आज सुनवाई हुई ..अमित जोगी ने लोवर कोर्ट और एडीजे कोर्ट में अपनी पैरवी खुद की थी..और आज हाईकोर्ट में अमित जोगी की ओर से सुरेंद्र सिंह,राहुल त्यागी,विवेक शर्मा,गैरी मुखोपाध्याय ने पैरवी की..सुनवाई के दौरान शासन की ओर महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने पैरवी की ..
जस्टिस आरसीएस सामन्त की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अमित जोगी की ओर से राहुल त्यागी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह मामला राजनीतिक है..और वर्तमान में एजी पूर्व कम्प्लेनेन्ट के अधिकवक्ता रहे है..इसलिए गलत जानकारी दे रहे है.और यह पूरा मामला चुनाव याचिका से जुड़ा है..जिसमे पूर्व में भी कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया था..और कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है..
बता दे कि वर्ष 2013 में मरवाही विधानसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी रहे अमित जोगी से भाजपा प्रत्याशी समीरा पैकरा ने चुनाव हारने के बाद नामांकन दाखिले के समय अमित जोगी पर झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए ..चुनाव परिणाम रद्द करने की याचिका हाईकोर्ट में लगाई थी..जिसे बाद में कोर्ट ने कार्यकाल समाप्त होने का हवाला देकर खारिज कर दिया था..तब समीरा पैकरा ने 3 फरवरी 2018 को गौरेला थाने में झूठे शपथपत्र के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी..