Breaking: चांपा रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरकर मां, बेटी और बेटा गंभीर रूप से हुए घायल..!

जांजगीर-चांपा। चांपा रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरकर मां, बेटी और बेटा गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं. घायल परिवार रिश्तेदारों को उड़ीसा जाने रेलवे स्टेशन छोड़ने आए हुए थे. घटना ट्रेन से उतरते वक्त हुआ हुआ हैं. परिवार के युवती के पैर में एवं अन्य लोगों के गंभीर चोटे आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की मदद से तीनो माँ, बेटी और बेटा को 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. तीनो का चांपा के शासकीय बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि सभी कोरबा की रहने वाली हैं.